यहां आज होगी पावर कट

611

मंडी, 20 अक्टूबर। विद्युत उपमंडल मंडी-1 के सहायक अभियंता ई. उतम चंद ने बताया कि 21 अक्टूबर को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक मरम्मत के कारण जेल रोड़ फीडर के तहत मुख्य अभियंता अधिकारी, लोक निर्माण विभाग उपमंडल, लोक निर्माण विभाग, उपायुक्त तथा उपमंडलाधिकारी (नागरिक) आवसीय कॉलोनी, तवाबड़ा, पजैंहटी तथा परमार कालोनी व उसके आस-पास के कुछ क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान जनता से सहयोग की अपील की है।
वहीं, विद्युत उपमंडल मंडी-3 सहायक अभियंता ई. होशियार सिंह ने बताया कि विद्युत अनुभाग खलियार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्षेत्रों में 21 अक्टूबर को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इनमें बंगाली कालोनी, बुरारीधार व मनीष रिजॉर्ट के आस-पास के क्षेत्र सम्मिलित हैं। उन्होंने बताया कि इस दिन विभाग इन क्षेत्रों में 33के.वी. की उच्चतम आवेग की तारों को बदलने का कार्य करेगा और मौसम खराब रहने की स्थिति में कार्य को अगले कार्य दिवस में किया जाएंगा। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है।

अंतिम चुनावी पूर्वाभ्यासः निष्पक्षता से मतदान करवाने के निर्देश

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here