सुंदरनगर, 15 मई। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में पत्ते तोड़ते हुए पेड़ से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गइ्र। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा बीएसएल पुलिस थाना कालोनी के तहत ग्राम पंचायत द्रुमट बेहली के सलोश गांव में आज सुबह हुआ। 52 वर्षीय निमलु राम पुत्र बरदेव डाकघर पोड़ाकोठी घर के पास एक पेड़ पर चढ़कर पत्ते तोड़ रहा था। तभी अचानक टहनी टूटने से वह नीचे गिर गया और उसने मौके पर ही दमतोड़ दिया। परिजनों की सूचना निहरी चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
17480 फुट ऊंचे दर्रे को पार कर दिल्ली पहुंचेगी ये बस, दिखेंगे खूबसूरत प्राकृतिक नजारे