केलांग, 15 सितंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त नीरज कुमार ने बताया कि पंचायत चुनावों में नामांकन के आखिरी दिन आज जिला परिषद के 10, पंचायत समितियों के 15 वार्डों के लिए क्रमशः 39 व 34 प्रतियाशियों ने अपने नामांकन पर्चे दाखिल किए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि 16 व 17 सितंबर को नामांकन पर्चों की छंटनी होगी, 18 सितंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे, तत्पश्चात् अंतिम सूची जारी होने के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।
लाहौल में तीनों स्तरों पर व स्पीति में केवल जिला परिषद के लिए मतदान 29, सितंबर व 1 अक्टूबर को होंगे। मतदान के दिन स्थानीय अवकाश रहेगा।