पंचायत चुनावः देखें निर्वाचित सदस्यों की सूची

567

केलांग, 4 अक्टूबर। पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए केलांग स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सभागार में शुरू की गई मतगणना समाप्त हो गई है। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि पंचायत समिति के निर्वाचन के लिए नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम केलांग प्रिया नागटा द्वारा निर्वाचित हुए सदस्यों के नामों की आधिकारिक घोषणा कर दी है।
पंचायत समिति सदस्य के लिए तिंगरेट वार्ड से दिलीप सिंह, सिसु से अंजू देवी, कोलोंग से टशी सोनम, कारदंग से नवांग, तांदी से भावना, शांशा से हीरा दासी, त्रिलोकनाथ से राकेश, गोंदला से प्रोमिला, गोशाल से विपिन कुमार, मूरिंग से दिनेश कुमार, तिन्दी से रीता, जाहलमा से प्रामिला देवी, उदयपुर से शीला और गोहरमा से प्रोमिला देवी निर्वाचित घोषित किए गए हैं। केलांग वार्ड से टशी केसंग निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

एम्स बिलासपुर जनजातीय क्षेत्र काजा में लगाएगा मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा शिविर

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here