मोटर रैलीः दो दिन तक बंद रहेंगे ये मार्ग

614
file photo source: facebook/Himalayan Xtreme

9-10 को ग्रांफू-लोसर मार्ग सामान्य वाहनों के लिए 7 से 3 बजे तक बंद रहेगा
केलांग, 6 सितंबर। ग्रांफू से लोसर के बीच सडक मार्ग सामान्य यातायात के लिए बंद रहेगी। यह मार्ग सुबह 7 से दोहपर बाद 3 बजे तक हिमालयन एक्सट्रिम मोटर स्पोर्ट्स रैली के कारण 9 और 10 सितंबर को बंद रहेगा। यह जानकारी डीसी लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि हिमालयन एक्सट्रीम मोटर स्पोर्ट्स की तरफ से दो पहिया और चौपहिया वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है। अतः उपरोक्त अवधि के लिए सडक मार्ग दो दिन सामान्य यातायात के लिए बंद रहेगा। हालांकि एंबुलेंस व आपातकालीन वाहनों के लिए आवाजाही बंद नहीं होगी।
यह रैली कुल्लू के ढालपुर स्थित दशहरा मैदान से शुरू होगी, जिसमें देश भर के 80 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। रैली मनाली-ग्राम्फू, कुजंम और टकचा तक जाएगी।

नवांग ने मोदी को बताया अटल टनल से जनजीवन में आए परिवर्तन को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here