कोरोनाः 11 स्वस्थ, 5 नए केस

1113

केलांग, 5 जून मई। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहुल-स्पीति में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 5 नए मामले सामने आए, जबकि 11 मरीज स्वस्थ हुए। जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए थे और 3 मरीज स्वस्थ हुए थे। जिले में इस समय कोरोना संक्रमण 91 सक्रिय मामले हैं। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 2618 मामले आ चुके हैं। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से 17 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोनाः 12वीं की परीक्षा रद्द, प्रतिबंध 14 तक बढ़े

वहीं, प्रदेश में शनिवार का दिन राहत की खबर लेकर आया। शनिवार को प्रदेश में 43 दिन बाद कोरोना संक्रमण से 20 से कम मरीजों की मौत हुई है। आज प्रदेश में इससे 17 मरीजों की मौत हुई। इससे पहले 20 कोरोना मरीजों ने 22 अप्रैल को दमतोड़ा था। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित 3263 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 818 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 194742 पर पहुंच गया है। प्रदेश में 1102 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। प्रदेश में अब तक 181972 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 9484 रह गए हैं। प्रदेश में आज 19173 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here