केलांग, 26 मई। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहुल-स्पीति में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए हैं। जिले में आज इतने ही मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए। जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए थे। जिले में इस समय कोरोना संक्रमण 155 सक्रिय मामले हैं।
वहीं, प्रदेश में बुधवार को 16 दिन बाद कोरोना संक्रमण से सबसे कम 48 मौतें हुईं। इससे पहले 8 मई को 37 और 9 को 40 मरीजों की मौत हुई थी। इसके बाद मौतों का रोज का आंकड़ा 55 से ज्यादा ही आ रहा था। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित 2917 मरीजों की मौत हो चुकी है।