केलांग, 21 मई। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहुल-स्पीति में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए हैं। जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए थें। जिले में इस समय कोरोना संक्रमण 223 मामले सक्रिय हैं।
सारी दुनिया के सुख एक तरफ़, माँ की गोद एक तरफ़ !! कोरोना से उबरी कंगना ने कुछ ऐसे व्यक्त किए…
वहीं, प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 58 मरीजों की मौत हुई। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2325 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक 175384 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। प्रदेश में आज 4533 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। प्रदेश में अब तक 141198 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 31519 सक्रिय मामले हैं। प्रदेश में आज 14440 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए।
ममता राज में खत्म हो रही विपक्ष को सम्मान देने की लोकतांत्रिक प्रथा