मंडी, 21 जून। जिला रोजगार अधिकारी राजेश मैहता ने बताया कि 24 जून को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक कुल्लू के ढालपुर मैदान में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले मे निजी क्षेत्र के नियोक्ताओं द्वारा पांचवीं, आठवीं, दसवीं, 12वीं, स्नातक तथा आईटीआई डिप्लोमा होल्डर भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि मेले में अधिकतर पद 18 से 37 वर्ष तक की आयु के आवेदकों से भरे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में मण्डी जिला के पात्र तथा इच्छुक आवेदक अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा सभी दस्तावेजों सहित मेले में भाग ले सकते हैं।