प्री-जनमंच में मिली 76 शिकायतें

461

रिकांगपिओ, 1 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के कल्पा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैदान में आयोजित होने वाले जनमंच के लिए विभिन्न विभागों द्वारा प्री-जनमंच गतिविधियां आयोजित की गई। जिसमें जहां विभिन्न प्रमाण-पत्र मौके पर ही प्रदान किए गए, वहीं प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया।
उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण जयवंती ठाकुर ने बताया कि अभी तक विभिन्न विभागों से संबंधित 76 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। जिसमें पथ परिवहन निगम से संबंधित 3 शिकायतें, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत निगम से संबंधित 19 शिकायतें, विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण से संबंधित 7 शिकायतें, उच्च शिक्षा विभाग से संबंधित 1 शिकायत, लोक निर्माण विभाग से संबंधित 9 शिकायतें, सिंचाई एवं जन-स्वास्थ्य विभाग से संबंधित 25 शिकायतें, बागवानी विभाग से संबंधित 1 शिकायत, वन विभाग से संबंधित 2 शिकायतें, पशुपालन विभाग से संबंधित 1 शिकायत, राजस्व विभाग से संबंधित 2 शिकायतें, राष्ट्रीय उच्च मार्ग से संबंधित 1 शिकायत, जिला कल्याण कार्यालय से संबंधित 2 शिकायतें, जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग से संबंधित 1 शिकायत, बीडीओ कार्यालय से संबंधित 1 शिकायत और हिमाचल प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन निगम से संबंधित 1 शिकायत प्राप्त हुई है।
उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा 28 मार्च से 1 अप्रैल तक ग्राम पंचायत रोघी, कल्पा, युवारंगी, दूनी, कोठी, तेलंगी, शुदारंग व खवांगी तथा आज पांगी ग्राम पंचायत में प्री जन-मंच गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार कल्पा विवेक नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

5 लाभार्थियों को मिले भूमि के पट्टे

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here