राजस्व संबंधी शिकायतों का हल प्राथमिकता के आधार पर करें

987

रिकांगपिओ, 28 जून। मंडलायुक्त शिमला मंडल जी.के. श्रीवास्तव ने आज यहां उपायुक्त कार्यालय में जनजातीय जिला किन्नौर के राजस्व अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की राजस्व संबंधी शिकायतों व मामलों के निपटारे का हल सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित बनाएं।
उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारियों से लोगों की बहुत सी अपेक्षाएं रहती हैं। ऐसे में उनके मुद्दों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए तथा अपने कार्यों में गुणवत्ता के साथ-साथ पारदर्शिता होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि न्यायिक संबंधित कार्यों में दोनों पक्षों को अपना-अपना पक्ष रखने का मौका अवश्य दिया जाना चाहिए ताकि दोनों पक्षों में यह संदेश जाए कि उनके साथ किसी भी प्रकार का कोई पक्षपात नहीं हुआ है। उन्होंने इस दौरान राजस्व अधिकारियों से जिले से संबंधित जानकारियां हासिल की।
बैठक के उपरान्त मण्डलायुक्त जी.के श्रीवास्तव ने परियोजना अधिकारी आई.टी.डी.पी कार्यालय का भी निरीक्षण किया। कार्यवाहक उपायुक्त एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी अश्वनी कुमार, उपमण्डलाधिकारी कल्पा डाॅ. मेजर अवनींद्र कुमार, उपमण्डलाधिकारी भावानगर मनमोहन सिंह, सहायक आयुक्त मुनीष कुमार शर्मा तथा जिले की सभी पांच तहसीलों के तहसीलदार व नायब तहसीलदार बैठक में उपस्थित थे।

‘सांझा काव्य संकलन किन्नौर हिम काव्य’ का विमोचन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here