इस दिन यहां रहेगी बिजली गुल

466

रिकांगपिओ, 8 मई। वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता विद्युत उपमंडल रिकांगपिओ ने बताया कि 22 के.वी काशंग पूर्वनी, स्थानीय कल्पा-पांगी फीडर के मरम्मत कार्य के चलते इसके तहत आने वाले गांव कल्पा, पांगी, शुदारगं में 9 मई को सुबह 11.30 से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी और 22 के.वी सांगला स्थानीय, रेशवाल, आजाद कश्मीर व रकच्छम छितकुल फीडर के तहत आने वाली सांगल घाटी के समस्त गावों में 10 मई को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने विद्युत आपूर्ति की असुविधा के चलते जन साधारण से सहयोग की अपील की है।

रक्तदान शिविर का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here