रिकांगपिओ, 15 अगस्त। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज रिकांगपिओ में जिला राईफल एसोसिएशन किन्नौर के तत्वधान में बायूल शूटिंग स्पोटर्स क्लब की शूटिंग रेंज का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस शूटिंग रेंज के आरंभ हो जाने से जिला किन्नौर के शूटिंग प्रेमियों को अपने घर-द्वार के निकट शूटिंग प्रशिक्षण की सुविधा प्राप्त होगी।
इस अवसर पर जिला राईफल एसोसिएशन के महा-सचिव नरेंद्र नेगी ने जिला के शूटिंग में रूचि रखने वालों से आग्रह किया कि वे बायूल शूटिंग स्पोटर्स क्लब में शूटिंग का प्रशिक्षण लेने के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा शूटिंग सिखने के इच्छुक प्रतिभागियों के लिए नवीनतम प्रशिक्षण सामग्री उपलब्ध करवाई गई है।
इस अवसर पर हिमाचल वन विकास निगम के अध्यक्ष सूरत नेगी, उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक, पुलिस अधीक्षक एस.आर.राणा, उपमण्डलाधिकारी कल्पा स्वाति डोगरा, सहायक आयुक्त मुनीष कुमार शर्मा, उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण जयवंती ठाकुर, जिला भाजपा अध्यक्ष संजीव हारा व भाजपा मंडल के तीनों अध्यक्ष, जिला राईफल एसोसिएशन किन्नौर के उपाध्यक्ष राकेश नेगी, कोषाध्यक्ष सोहन नेगी, बायॅल शूटिंग क्लब के अध्यक्ष राकेश नेगी और सहकारी बैंक के निदेशक विनय नेगी सहित एसोसिएशन के पदाधिकारी व अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।