रिकांगपिओ, 5 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 2 नए मामले सामने आए, जबकि 7 मरीज स्वस्थ हुए। जिले में इस समय कोरोना संक्रमण के 45 मामले सक्रिय हैं। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 3262 मामले सामने आ चुके हैं। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से 38 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में 100 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए।
वहीं, प्रदेश के मंडी जिले में सोमवार को 39 वर्षीय कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हुई। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित 3468 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 158 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 202800 पर पहुंच गया है। प्रदेश में 165 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। प्रदेश में अब तक 197943 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब कोरोना के 1357 मामले सक्रिय हैं। प्रदेश में आज मात्र 12597 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए।