कोरोना से जंगः 10 हजार इम्यूनिटी किट्स व 500 ऑक्सीमीटर सौंपे

960

रिकांगपिओ, 15 जून। हिमाचल प्रदेश के किन्‍नौर जिले की 73 ग्राम पंचायातों के लिए जे.एस.डब्लयू हाईड्रो एनर्जी लिमेटिड किन्नौर स्थित छोलटू के परियोजना प्रमुख प्रवीण पूरी और सी.एस.आर हैड विनोद पुरोहित ने उपायुक्त किन्नौर हेमराज बैरवा को 10,000 इम्यूनिटी किट्स व 500 ऑक्सीमीटर सौंपे।
इस अवसर पर उपायुक्त हेमराज बैरवा ने जिला प्रशासन की ओर से जे.एस.डब्लयू के सी.एस.आर विभाग का आभार व्यक्त किया। उपायुक्त ने कहा कि 10,000 इम्यूनिटी किट्स व 500 ऑक्सीमीटर सभी ग्राम पंचायतों में समान रूप से वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ये किट्स व ऑक्सीमीटर कोविड महामारी के दौरान नागरिकों की इम्यूनिटी बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगें व कोरोना महामारी को रोकने में भी अहम भूमिका अदा करेंगे।
जे.एस.डब्लयू के परियोजना प्रमुख प्रवीण पूरी ने इस अवसर पर कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान जे.एस.डब्लयू, जिला प्रशासन व समाज की हर संभव सहायता के लिए सदैव तत्पर है।
इस दौरान उपमण्डलाधिकारी कल्पा डाॅ. मेजर अवनींद्र कुमार, सहायक आयुक्त मुनीष कुमार शर्मा व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सोनम नेगी भी उपस्थित थे।

ऐसे करें सेब की फसल का बचाव

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here