धर्मशाला, 17 मार्च। मेला कमेटी रक्कड़ का बाग हर साल की तरह इस बार 22 से 23 मार्च तक सालाना छिंज मेले का आयोजन कर रही है। इस दौरान नामी पहलवान कुश्ती के दावपेंच दिखाएंगे।
छिंज मेले का आयोजन कांगड़ा जिले की तहसील शाहपुर के गांव व डाकघर डढम्ब में होगा। बड़ी माली (सीधी कुश्ती) के विजेता को 101000 और छोटी माली (सीधी कुश्ती) के विजेता को 71 हजार का इनाम दिया जाएगा। छिंज मेले में मोनू दिल्ली, गोर्गी जोर्जिया, गोपी ललियां, विकास खन्ना, बिन्नीयां जम्मू, लबप्रीत पटियाला, प्रवीण कुआली, छोटा गौरव ऊना, मिढां पठानकोट और बब्बू परागपुर जैसे नामी पहलवान अखाड़े में उतरेंगे।
इसके अलावा 22 मार्च को शाम 7.30 से रात्रि 10.30 बजे तक सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें सुनील राणा, पलक, सिमरन और डॉ. सतीश ठाकुर के अलावा धर्मशाला का झमाकड़ा कांगड़ा लोक कला मंच अपनी प्रस्तुति देगा।
12वीं पास के लिए रोजगार का मौका, 20 पदों के लिए साक्षात्कार 19 को