भाजपा नेता मंगल चौधरी ने समर्थकों समेत थामा आप का दामन

541

नगरोटा बगवां, 3 जुलाई। हिमाचल प्रदेश की राजनीति में तीसरे विकल्‍प के तौर पर पहली बार दस्‍तक देने उतरी आम आदमी पार्टी ने भाजपा को एक और झटका देते हुए उसके दो बार के प्रत्याशी रहे मंगल चौधरी को आप में शामिल करवाने में सफलता हासिल की है।
मंगल चौधरी रविवार को अपने समर्थकों के साथ भाजपा को छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। गौर रहे कि नगरोटा बगवां ओबीसी बहुल विधानसभा क्षेत्र है और मंगल चौधरी के आप में शामिल होने से आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस को यहां कड़ी चुनौती मिलेगी।
आप में शामिल हुए भाजपा नेताओं में बाल्मीकि कल्याण बोर्ड के पूर्व सदस्य एवं भाजपा एससी विंग के पूर्व जिला महासचिव राजिंदर मल्होत्रा, पूर्व पंचायत प्रधान राजमल, पूर्व प्रधान किशोरी लाल और पूर्व प्रधान अनिल नारिया शामिल हैं। इसके अलावा वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता स्वरूप मिस्त्री, मूमता बिहारी लाल, मोहर सिंह समेत काफी संख्‍या में उनके समर्थकों ने मंगल चौधरी के साथ झाड़ू को थामा।

हिप्र उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने राज्यपाल से भेंट की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here