धर्मशाला, 13 जुलाई। हिम सामाजिक संगठन दिल्ली एवं प्रेम युवक मंडल गांव हार, पंचायत सोलबनेहड़, तहसील जयसिंह पुर ने आज हार गांव में फलदार और सजावटी पौधे लगाए और भविष्य में भी पौधरोपण करने का प्रण लिया।
संगठन के कोषाध्यक्ष बालक राम चौधरी ने गांव के नौजवानों से अपील की कि वे अपने और अपने बच्चों के जन्मदिन के अवसर पर एक पौधे का रोपण अवश्य करें और बड़ा होने तक उसकी देखभाल करें।
प्रेम युवक मंडल के सचिव देशराज चौधरी समेत वहां उपस्थित सभी सदस्यों ने प्रण लिया कि वे प्रत्येक वर्ष बरसात में वन महोत्सव के दौरान पौधारोपण करेंगे। इस मौके पर गांव व आसपास के कई पर्यावरण प्रेमी भी उपस्थित थे।