Reliance Jio Centre में वॉक इन इंटरव्यू

934

शिमला, 1 अक्टूबर। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला अंशुल कुमार ने बताया कि मैसर्ज़ Reliance Jio Centre शिमला हिमाचल प्रदेश में Jio Fiber Engineer & Jio Fiber Associate (Male) पदों को भरने के लिए रिक्त पद निकाले गए है, जिसमें प्रति माह आय जेएफए के लिए 9 हजार से 11 हजार रुपये तथा जेएफई के लिए 12 हजार से 15 हजार रुपये तक या इससे भी अधिक हो सकती है।
उन्होंने बताया कि इन पदों को भरने के लिए वॉक इन इन्टरव्यू का आयोजन 4 से 7 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से Reliance Jio Centre, Shimla, Rathore Business Centre, Near Bank of Baroda BCS, New Shimla-171009 में करवाया जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता बाहरवीं पास, आईटीआई डिप्लोमा तथा आयु सीमा 28 से 32 वर्ष होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेज़ों (योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस, चरित्र प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण) सहित इंटरव्यू स्थल पर पहुंच कर इंटरव्यू दे सकते है। अधिक जानकारी के लिए 88249-10652 व 93170-11645 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
नौकरी की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए फेसबुक पेज Regional Employment Exchange, Shimla पर फॉलो कर सकते है।

ऊना की अदिति शारदा ने खोजा शुद्र ग्रह

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here