हीरो मोटर के लिए लिखित परीक्षा व साक्षात्कार आज

323

सोलन, 2 अप्रैल। विश्व की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटर कॉर्पस उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित सयंत्र में आई.टी.आई उत्‍तीर्ण हिमाचली छात्रों के लिए लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार आयोजित करने जा रही है। यह लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार आई.टी.आई सोलन में 3 अप्रैल को सुबह 9 बजे से आयोजित किए जाएंगे।
आई.टी.आई सोलन के प्रधानाचार्य ललित कुमार ने बताया कि इस लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में भाग लेने के लिए पुरुष एवं महिला उम्मीदवार वर्ष 2020, 2021 तथा 2022 सत्र के आई.टी.आई उत्‍तीर्ण होने चाहिए। उम्मीदवार की आयु 18 से 26 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। हीरो मोटर कॉर्पस द्वारा फिटर, टर्नर, वेल्डर, मशीनीस्ट, मोटर मेकेनिक, डीजल मेकेनिक, ट्रेक्टर मेकेनिक तथा इलेक्ट्रीशन ट्रेड उत्‍तीर्ण उम्मीदवारों को रोजगार प्रदान किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 98978-58111, 70171-80883, 99978-44111 तथा आई.टी.आई सोलन के प्लेसमेंट अधिकारी के मोबाइल नंबर 94184-59105 पर संपर्क किया जा सकता है।

हिमाचल सरकार ने एक माह में वितरित की 1226 करोड़ की मुआवजा राशि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here