टीजीटी में विभिन्न पदों की भर्ती के लिए साक्षात्कार 28 को

379

रिकांगपिओ, 15 मार्च। किन्नौर जिले के उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा अशोक नेगी ने बताया कि प्रशिक्षित स्नातक अध्यापकों की कला, गणित व विज्ञान विषयों की अनुबंध आधार पर भर्ती के लिए जिले के विभिन्न वर्गों के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 28 मार्च को उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा के कार्यालय में होना निश्चित हुआ है।
उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में रोजगार कार्यालयों से नाम मंगाए गए थे तथा पात्र अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु पत्र भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी पात्र अभ्यर्थी 28 मार्च को प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक विज्ञान, कला व गणित विषयों के साक्षात्कार हेतु सुबह 11 बजे उप शिक्षा निदेशक प्रारंभिक जिला किन्नौर स्थित रिकांगपिओ के कार्यालय में पहुंचे। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से आवश्यक दस्तावेज व एक पासपोर्ट साइज फोटो लाना सुनिश्चित करने को कहा है।

मुख्यमंत्री नहीं भूले अपने पुराने दिन, ऑल्टो से पहुंचे विधानसभा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here