इलेक्‍ट्रीशियन ट्रेड के पदों पर इंटरव्यू 13 को, वेतन 20 हजार

439

ऊना, 10 दिसंबर। राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना में 13 दिसंबर को रोजगार साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। महिला आईटीआई ऊना के प्रधानाचार्य बीएस ढिल्लों ने बताया कि नोएडा स्थित रैफ एमफिर्ब प्राइवेट लिमिटिड कंपनी द्वारा इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई पास अभ्यार्थियों के लिए इस रोजगार साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है।
इसमें 18 से 28 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यार्थी भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि चयनित किए जाने पर अभ्यार्थियों को कंपनी द्वारा प्रतिमाह 18 हजार से 20 हजार रुपये वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा खाने, चिकित्सा, बीमा तथा परिवहन की सुविधा भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपने मूल दस्तावेजों के साथ 13 दिसंबर को सुबह 10 बजे महिला आईटीआई ऊना में साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 94595-71561 पर संपर्क किया जा सकता है।

सिक्योरिटी गार्ड-सुपरवाइजर के 150 पदों के लिए साक्षात्कार इस दिन से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here