सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 100 पदों के लिए साक्षात्कार आज

413

ऊना, 5 अक्टूबर। मैसर्ज सिस सिक्योरिटी इंडिया लिमिटेड, आरटीए शाहतलाई द्वारा सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 100 पद अधिसूचित किए गए हैं। जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 6 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आयोजित होगा।
अनीता गौतम ने बताया इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा अभ्यार्थी की उम्र 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साक्षात्कार में चयनित अभ्यार्थी को 12 से 18 हजार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इच्छुक एवं योग्य अभ्यार्थी 6 अक्टूबर को आयोजित होने वाले साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
अनीता गौतम ने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7807306334 पर संपर्क कर सकते हैं।

सीएम ने जाखू मंदिर में की पूजा-अर्चना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here