रोजगार मेले में 834 को मिला जॉब ऑफर लैटर

533

हमीरपुर, 25 अगस्त। बेरोजगार युवाओं को घरद्वार पर रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए कौशल विकास निगम के सौजन्य से हमीरपुर जिले के स्थानीय डिग्री कॉलेज में आज रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में हिमाचल और बाहरी राज्यों की 22 कंपनियों से अलग-अलग श्रेणी के विभिन्न पदों के लिए लगभग 1500 उम्मीदवारों का पंजीकरण किया गया। कंपनियों द्वारा 834 उम्मीदवारों को मौके पर ही जॉब ऑफर लैटर प्रदान किए।
स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर ने रोजगार मेले का शुभारंभ किया। नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हिमाचल में स्थापित उद्योगपतियों को निर्देश दिए हैं कि यहां स्थापित उद्योगों में राज्य के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करें। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम इस क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है। युवाओं को कौशल विकास निगम द्वारा विभिन्न ट्रेडस में निःशुल्क प्रशिक्षण भी प्रदान किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार युवाओं के कौशल विकास के लिए उन्हें निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर हुनरमंद बनाने पर विशेष ध्यान दे रही है, ताकि उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें और आज के युवा केवल जॉब मांगने वाले ना बने बल्कि जॉब प्रदाता बन कर दूसरों के लिए रोजगार का सृजन करें।
इस अवसर पर कौशल विकास निगम के राज्य समन्वयक नवीन शर्मा ने हुनर है तो अवसर है का नारा देते हुए कहा कि देश भर में बेरोजगारी की बड़ी समस्या है। इसके निवारण के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे समय के साथ अपने स्किल को लगातार अपग्रेड एवं अपडेट करते रहें। इससे उन्हें न केवल रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे, बल्कि वे स्वयं सफल उद्यमी बनकर अन्य लोगों को रोजगार दे सकेंगे। उन्होंने युवाओं से कहा कि किसी भी क्षेत्र में स्किल्ड युवाओं को कैरियर के बेहतर विकल्प उपलब्ध होते हैं और वे मेहनत और ईमानदारी के साथ कार्य करते हुए जीवन में कोई भी मुकाम हासिल कर सकते हैं।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि अपनी प्रतिभा के अनुरूप विषय चुन कर उसमें स्वरोजगार के अवसर प्राप्त करने चाहिए जिसके लिए केंद्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा कई योजनाएं भी चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कौशल विकास निगम इस तरह के रोजगार मेले का आयोजन करता रहता है और भविष्य में भी इस तरह के रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा सके।
रोजगार मेले के समापन अवसर पर नवीन शर्मा ने विभिन्न कंपनियों द्वारा चयनित प्रतिभागियों को प्रस्ताव पत्र वितरित किए तथा चयनित प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
निगम की प्रबंध निदेशक कुमुद सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कौशल विकास निगम द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निगम का मूल उद्देश्य युवाओं का कौशल विकास कर उन्हें शार्ट टर्म ट्रेनिंग देकर उन्हें हुनरमंद बना कर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना है। उन्होंने बताया कि जो युवा किन्हीं कारणवश या आर्थिक तंगहाली के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए हैं, उनके लिए यह प्रशिक्षण सुनहरा अवसर है। उन्होंने युवाओं से कौशल विकास निगम द्वारा प्रदान किए जा रहे प्रशिक्षण से जुडने की अपील की।
इस अवसर पर एसडीएम हमीरपुर मनीष कुमार सोनी, एचपी कौशल विकास निगम के महाप्रबंधक हर्ष अमरिंदर सिंह, डॉ सुनील ठाकुर, प्रशिक्षण प्रमुख कपिल भारद्वाज, जिला समन्वयक मीनाक्षी ठाकुर, राजकीय डिग्री कॉलेज हमीरपुर की प्रिंसिपल डॉ अंजू बत्ता सहगल, मंडलाध्यक्ष रमेश शर्मा, मंडल महामंत्री सुरेश सोनी, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा वीना शर्मा, प्रशिक्षण समन्वयक अश्वनी शर्मा सहित कंपनियों के प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी व युवा उपस्थित रहे।

आईपीएस रामेश्‍वर ठाकुर होंगे लोक सेवा आयोग के अध्‍यक्ष

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here