71 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 8 को

40

सोलन, 7 जनवरी। मैसर्स पैनेसिया बायोटेक फार्मा लिमिटेड बद्दी में 71 पदों पर भर्ती के लिए 8 जनवरी को मॉडल कैरियर सेंटर (उप रोजगार कार्यालय) बद्दी नजदीक गुरूद्वारा संडोली में कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने दी।
जगदीश कुमार ने कहा कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बी.फार्मा, एम.फार्मा, एम.एस.सी. माइक्रोबायोलॉजी, एम.एस.सी. बायोटेक्नोलॉजी, आई.टी.आई. फ्रेशर, ग्रेजुएट आर्ट्स और आयु 20 से 31 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इन पदों की विस्तृत जानकारी आवेदन विभागीय पोर्टल ई.ई.एम.आई.एस. में प्राप्त कर सकते हैं। सभी योग्य एवं इच्छुक आवेदक विभागीय पोर्टल ई.ई.एम.आई.एस. पर कैंडिडेट लॉगइन टैब के माध्यम से पंजीकृत करने के उपरांत अपनी रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल पर अधिसूचित रिक्तियों के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदन करने वाले आवेदक का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता संबंधी सभी अनिवार्य प्रमाण पत्रों व दस्तावेजों सहित मॉडल कैरियर सेंटर (उप रोजगार कार्यालय) बद्दी नजदीक गुरूद्वारा संडोली में 8 जनवरी को सुबह 10.30 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए आवेदक को कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए आवेदक कार्यालय दूरभाष नंबर 01792-227242 और मोबाइल नंबर 70186-01250 व 98169-28706 पर संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here