ऊना, 14 अक्टूबर। मैसर्स ईएफएस फैसिलिटिज सर्विसिज यूएएफ द्वारा बाइक राइडर ग्रेड ए के 200 पद दो वर्ष के अनुबंध पर भरे जाएंगे। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने बताया कि योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए 19 अक्टूबर तक गूगल फॉर्म और अपना बायोडाटा संबंधित दस्तावेज जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय ऊना में जमा करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि गूगल फॉर्म जिला रोजगार अधिकारी ऊना के फेसबुक पेज पर उपलब्ध है। अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए अभ्यर्थी की आयु 21 से 40 वर्ष और यूएई ड्राइविंग लाइसेंस और तीन साल के लिए वैध होम कंट्री दोपहिया वाहन लाइसेंस होना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि रहने की सुविधा, बाइक, पेट्रोल, सिम कॉर्ड और प्रशिक्षण स्थल तक परिवहन की सुविधा भी कंपनी की ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01975-226063 पर संपर्क किया जा सकता है।