आईटीआई ऊना में साक्षात्कार 22 को

135

ऊना, 19 अगस्त। होंडा कार इंडिया लिमिटेड, राजस्थान 22 अगस्त को आईटीआई ऊना में एक साक्षात्कार आयोजित करेगी। साक्षात्कार में फिटर, ऑटोमोबाइल, मशिनिस्ट, टर्नर, वेल्डर, डीजल मकैनिक आदि ट्रेडों के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। यह जानकारी आईटीआई ऊना के प्रधानाचार्य ई. अंशुल भारद्वाज ने दी। उन्होंने बताया कि हौंडा कम्पनी में 100 अप्रेंटिसशिप और 50 फिक्स्ड टर्म एसोसिएट्स की जरूरत है। अप्रेंटिसशिप के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 23 वर्ष और फिक्स्ड टर्म एसोसिएटस के लिए आयु 19 से 25 के साथ-साथ कम से कम 6 माह का अनुभव होना जरुरी है।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी हिमाचल प्रदेश या पंजाब का स्थायी निवासी होना चाहिए तथा कोविड की दोनों डोज़ लगी होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के लिए चयनित अप्रेंटिसशिप अभ्यर्थी को 12 हज़ार 850 रुपये और फिक्स्ड टर्म एसोसिएटस के लिए चयनित अभ्यर्थी को 24 हज़ार 250 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here