धर्मशाला, 5 अगस्त। नेशनल अप्रैटिशिप प्रमोशन स्कीम के अंतर्गत् 14 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके आठवीं, दसवीं, बारहवीं, आईटीआई युवा हिप्र में स्थित विभिन सरकारी, अर्ध सरकारी, निजी प्रतिष्ठानों उद्योगों में अप्रैटिशिप ट्रेनिंग कर सकते हैं। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट अप्रैटिशिपइंडिया डॉट गॉव डॉट इन पर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत इस पोर्टल पर रजिस्टर्ड प्रतिष्ठानों में प्रशिक्षु लगने के लिए पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह जानकारी आईटीआई दाड़ी के प्रिंसिपल राजेश पुरी ने देते हुए बताया कि अप्रेंटिस ट्रेनिंग 6 माह से 3 वर्ष होती हैं। साथ में 5000 से 9000 रुपये तक स्टाइफंड का प्रावधान भी होता हैं। प्रशिक्षण के पश्चात् प्रशिक्षणार्थियों को अखिल भारतीय शिक्षुता परीक्षा उत्तीर्ण होने पर भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता हैं। जोकि राजकीय, निजी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में भी रोजगार प्राप्त करने के लिए मान्य होता है। वोकेशनल, डिप्लोमा, डिग्री के इच्छुक प्रशिक्षु नैट्स डॉट एजुकेशन डॉट गॉव डॉट इन पर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन में स्वयं की ईमेल, मोबाइल नंबर व आधार नंबर सही दर्ज करें, क्योंकि सभी सूचनाएं उम्मीदवार की ईमेल व मोबाइल नंबर पर ही भेजी जाती हैं। इसके अलावा इस स्कीम की सारी जानकारी ऊपर बताए वेबपोर्टल में उपलब्ध हैं। अधिक जानकारी के लिए संस्थान के दूरभाष न. 01892-223182 पर संपर्क कर सकते हैं।