वार्डर भर्तीः लिखित परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी वेबसाइट पर उपलब्ध

155

शिमला, 31 जुलाई। कारागार एवं सुधारात्मक सेवाएं विभाग हिमाचल प्रदेश में पुरुष एवं महिला वार्डर के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा इस रविवार दोपहर 12 बजे शिमला, मंडी और धर्मशाला में आयोजित की गई थी।
इस लिखित परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी (Provisional Answer Key) कारागार विभाग की वैबसाइट admis..nic.in/hpprisons/” में अपलोड कर दी गई है। यदि किसी भी अभ्यर्थी को विभाग द्वारा जारी अंतिम उत्तर कुंजी के संदर्भ में कोई आपत्ति है तो वह अपनी आपत्तियां/अनुरोध अंतिम उत्तर कुंजी (Provisional Answer Key) के साथ संलग्न प्रपत्र (enclosed proforma) पर स्वयं अथवा अपनी पंजीकृत ई-मेल के माध्यम से 3 अगस्त शाम 5 बजे तक विभाग की सरकारी ई-मेल dg-prison- hp@nic.in पर भेज सकते हैं। उत्तर कुंजी के संदर्भ में केवल निर्धारित प्रपत्र पर प्रेषित की गई आपतियां/अनुरोध ही स्वीकार किए जाएंगे।
इसके बाद इस संदर्भ में कोई भी आपति/अनुरोध स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here