अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ

531

मंडी/शिमला, 3 मार्च। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कल देर शाम मंडी के अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की प्रथम सांस्कृतिक संध्या का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जतिन शर्मा द्वारा रचित गीत-ऐसी हमारी मंडी-भी जारी किया।
इस अवसर पर उपायुक्त मंडी एवं मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष अरिंदम चौधरी ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
हिमाचल प्रदेश पुलिस बैंड के हुनरबाज के नाम से प्रसिद्ध हार्मनी ऑफ द पाइन्स की प्रस्तुति प्रथम सांस्कृतिक संध्या का मुख्य आकर्षण रही।
मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी एवं रेडक्रॉस सोसायटी की अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्ष डॉ. साधना ठाकुर, विधायक विनोद कुमार, इंदर सिंह गांधी, जवाहर ठाकुर और प्रकाश राणा, पर्यटन विकास बोर्ड की उपाध्यक्ष रशिम धर सूद, बाल कल्याण परिषद की महासचिव पायल वैद्य, मिल्कफेड के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री भी इस अवसर अन्य सहित उपस्थित थीं।

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले का आगाज, देवी-देवताओं का नजराना बढ़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here