अग्निवीर की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित

490

मंडी, 29 जनवरी। राजकीय वल्लभ महाविद्यालय मंडी में 15 जनवरी को सेना में अग्निवीर लिपिक/एसकेटी के लिए ली गई लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। यह जानकारी सेना भर्ती कार्यालय मंडी के भर्ती निदेशक एएस नाथ ने दी।
उन्होंने बताया कि रोल नंबर 200003, 200006, 200008, 200009, 2000015, 2000016, 200017, 200018, 200029, 200030, 200035, 200037, 200038, 200043 उर्तीण हुए है।
उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा में पास उम्मीदवार 1 फरवरी को सुबह 9 बजे दसवीं व बारहवीं पास की अंक तालिका, मूल निवासी प्रमाण पत्र, डोगरा जाति प्रमाण पत्र जो कि नायब तहसीलदार/तहसीलदार व एसडीएम द्वारा हस्ताक्षरित हो, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, 12 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, एनसीसी/खेलकूद प्रमाण पत्र, अविवाहित होने का प्रमाण पत्र सहित सेना भर्ती कार्यालय, मंडी में उपस्थित हों।

शहीदी दिवस पर रखा जाएगा दो मिनट का मौन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here