शिमला, 17 अक्टूबर। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने आज उन खबरों और आरोपों को भ्रामक बताया जिनमें कहा जा रहा है कि निगम की बस में 5 किलो बैग ले जाने पर भी भाड़ा लगा दिया गया है।
एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक आईएएस रोहन चंद ठाकुर ने आज एक प्रेस रिलीज में इन सभी आरोपों का खंडन किया है, जिसमें कहा है कि निगम की बसों में यात्रियों को अब 5 किलो बैग ले जाने पर भी किराया देना होगा।
ठाकुर ने कहा कि कुछ समाचार पत्रों व न्यूज चैनलों व सोशल मीडिया में एचआरटीसी की 15 तारीख को सामान नीति में किए गए संशोधन के संबंध में गलत और भ्रामक सूचनाएं दी जा रही हैं, जो कि पूरी तरह से तथ्यों के विपरीत हैं। ये कहा जा रहा है कि एचआरटीसी किसी भी वजन के प्रत्येक बैग/सामान/बाक्स यानि 5 किलोग्राम के लिए भी किराया वसूल करेगी, जो कि सरासर गलत है। एचआरटीसी की प्रत्येक यात्री के साथ 30 किलोग्राम वजन तक सामान पर कोई भी किराया ना लिए जाने वाली नीति बरकरार है, इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।