शिमला,10 जुलाई। हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने कांस्टेबल के 1334 पदों की लिखित परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया है। पिछली बार की परीक्षा का पर्चा लीक होने के बाद दोबारा ली गई लिखित परीक्षा का परिणाम पुलिस मुख्यालय ने महज एक सप्ताह में जारी कर दिया। यह परीक्षा 3 जुलाई, 2022 को ली गई थी और इसमें कुल 69405 उम्मीदवारों ने भाग लिया।
लिखित परीक्षा में 12336 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। सफल होने वालो में 9629 पुरुष हैं, जबकि 2707 महिला अभ्यर्थियों ने परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। इसके बाद की प्रक्रिया को लेकर अभी तक पुलिस मुख्यालय की ओर से काई जानकारी नहीं दी गई है। जल्द ही इसकी घोषणा किए जाने की उम्मीद है।
पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि लिखित परीक्षा का परिणाम हिमाचल प्रदेश पुलिस की वेबसाइट http://citizenportal.hppolice.gov.in पर उपलब्ध है। प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि भर्ती की आगामी प्रक्रिया संबंधित जिला स्तर पर पूरी की जाएगी।