स्वास्थ्य शिविरों में निःशुल्क जांच और दवाइयां, आयुष्मान व हिम केयर कार्ड की भी मिलेगी सुविधा

486

सोलन, 18 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि आज से 22 अप्रैल तक आयोजित किए जाने वाले स्वास्थ्य मेले लोगों को बेहतर परीक्षण सुविधाओं के साथ-साथ आयुष्मान भारत और हिमकेयर योजना के लाभ भी दिलवाएंगे। डॉ. सैजल आज सोलन जिले के कसौली विधानसभा क्षेत्र में धर्मपुर स्थित टी.बी सैनिटोरियम में आयोजित प्रथम स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।
डॉ. सैजल ने कहा कि स्वास्थ्य मेले के आयोजन का उद्देश्य लोगों को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि मेले में लोगों को एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, ईसीजी, परीक्षण सुविधा सहित बहुविशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मेले में कुष्ठ रोग, क्षय रोग इत्यादि की जांच की जाएगी और नशा निवारण परामर्श प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मेला लोगों को हिमकेयर तथा आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड बनाने की सुविधा भी प्रदान करेगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र की आयुष्मान भारत तथा प्रदेश सरकार की हिमकेयर एवं सहारा योजना के माध्यम से अनेक रोगियों को समय पर सहायता प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस वर्ष स्वास्थ्य सुविधाओं एवं विस्तार पर 2752 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना प्रदेश सरकार का लक्ष्य है और इस उद्देश्य में प्रदेश सरकार सफल रही है।
डॉ. सैजल ने इस अवसर पर सभी से आग्रह किया कि योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन नियमित योगाभ्यास करें और समयानुसार व्यायाम कर स्वस्थ एवं सजग रहें। उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ भी किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. राजन उप्पल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और उन्हें स्वास्थ्य मेलों के आयोजन की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल को स्वास्थ्य मेला नागरिक अस्पताल अर्की, 20 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सायरी, 21 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़ और 22 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चण्डी में आयोजित किया जाएगा। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया।
जिला सहकारी विपणन संघ के अध्यक्ष सुदंरम ठाकुर, ग्राम पंचायत धर्मपुर की प्रधान बीना गुप्ता, ग्राम पंचायत आंजी मातला के प्रधान नरेंद्र शर्मा, ग्राम पंचायत गड़खल कसौली के प्रधान राम सिंह, जोगिन्द्रा केंद्रीय सहकारी बैंक निदेशक मंडल के सदस्य लाज किशोर शर्मा, बीडीसी धर्मपुर के उपाध्यक्ष मदन मोहन मेहता, बीडीसी सदस्य आशा, भाजपा नेता तीर्थ राम ठाकुर, पूर्व बीडीसी सदस्य किरण प्रकाश अत्री, ग्राम पंचायत धर्मपुर के पूर्व प्रधान सुशील शर्मा, जिला भाजपा कार्यकारिणी सदस्य जोगिंद्र शर्मा एवं सीताराम शर्मा, उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी, उपमंडलाधिकारी कसौली डॉ. संजीव धीमान और खंड चिकित्सा अधिकारी धर्मपुर डॉ. अमित रंजन भी इस मौके पर उपस्थित थे।

415 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 21 को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here