बिलासपुर, 4 जुलाई। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का आज बिलासपुर के लुहणु मैदान पर स्वागत किया। नड्डा हिमाचल प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर आए हैं। सांसद और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग, विधायक सुभाष ठाकुर, राकेश जम्वाल, जे.आर. कटवाल और इन्द्र सिंह गांधी, पूर्व विधायक और भाजपा प्रवक्ता रणधीर शर्मा, हि.प्र. राज्य वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर, राज्य भाजपा संगठन महासचिव पवन राणा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल तथा जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
इसके उपरान्त, मुख्यमंत्री ने जगत प्रकाश नड्डा से बिलासपुर के परिधि गृह में बातचीत की तथा लोगों की समस्याएं भी सुनीं। अपने इस दौरे के दौरान जेपी नड्डा जहां आज बिलासपुर स्थित विजयपुर आवास में रहेंगे तो 5 व 6 जुलाई को कुल्लू दौरे पर जाएंगे। सीएम जयराम ठाकुर ने जहां जेपी नड्डा के हिमाचल आने पर खुशी जाहिर करते हुए प्रदेश में होने वाले उपचुनावों में बीजेपी उम्मीदवारों की जीत का दावा किया है। सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि फतेहपुर व जुब्बल कोटखाई विधानसभा सहित मंडी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनावों को लेकर पार्टी तैयार है और तीनों ही सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों की जीत होगी। इसको लेकर कल 5 जुलाई को जेपी नड्डा मंडी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।