धर्मशाला, 8 मार्च। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा होने से एक पर्यटक और पायलट की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट बीड बिलिंग में मंगलवार को हुआ। टैक ऑफ करने के कुछ देर बाद ही दो पर्यटक और पायलट 30 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गए। जिसमें एक पर्यटक और पायलट की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। घायल को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।