शिमला, 19 फरवरी। विभागीय परीक्षा बोर्ड हिमाचल प्रदेश के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि बोर्ड द्वारा पूर्व निर्धारित 14 से 22 फरवरी तक आयोजित की जाने वाली विभागीय परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था और इसके स्थान पर हिमाचल प्रदेश विभागीय परीक्षा बोर्ड द्वारा विभागीय परीक्षा का आयोजन 21 से 30 मार्च से करवाने का निर्णय लिया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि इसके दृष्टिगत विभागीय परीक्षा बोर्ड द्वारा जनहित में यह निर्णय लिया गया है कि जो अभ्यर्थी 31 दिसंबर 2021 तक अपने आवेदन नहीं भर पाए थे, उन्हें अतिरिक्त समय देते हुए वे अब मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से 21 से 24 फरवरी की रात्रि 11ः59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त सभी विभागाध्यक्षों को भी सूचित किया गया है कि प्राप्त आवेदन पत्रों को 21 से 26 फरवरी तक विभागीय परीक्षा बोर्ड को प्रेषित करना सुनिश्चित करें।