खराब मौसम की वजह से मुख्यमंत्री के चौपर की इमरजेंसी लैडिंग

801

बिलासपुर, 19 मई। हिमाचल प्रदेश में मौसम के बदले मिजाज की वजह से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के चौपर को यहां इमरजेंसी लैडिंग करनी पड़ी। सुरक्षित लैडिंग के बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से राजधानी शिमला के लिए रवाना हुए।

मुख्यमंत्री कांगड़ा दौरे से लौटे रहे थे। तभी मौसम ने करवट बदली और उनके चौपर को यहां के लुहनू मैदान में इमरजेंसी लैडिंग करनी पड़ी। वहीं, मुख्यमंत्री के चौपर की इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और बिलासपुर सदर विधायक सुभाष ठाकुर लुहनू मैदान पहुंचे। वहां पर पहुंच कर उन्होंने मुख्यमंत्री का ठाकुर का स्वागत किया। जिसके बाद जय राम ठाकुर सड़क मार्ग से ही शिमला के लिए रवाना हो गए।

सर्वशक्ति संपन्न बनाती है मां बगलामुखी की साधना

शिमला रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में जयराम ठाकुर ने कोरोना से लड़ने के लिए सरकार द्वारा प्रदेश के जिला अस्पतालों में बैड सहित ऑक्सीजन के पुख्ता प्रबंध किए जाने की बात कही। कोरोना कर्फ्यू को 26 मई से आगे बढ़ाने को लेकर पूछे गए सवाल पर ठाकुर ने जल्द ही मंत्रिमंडल बैठक में इस पर चर्चा करने और हालात के मद्देनजर ही निर्णय लिए जाने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here