शिमला, 24 जनवरी। हिमाचल प्रदेश सरकार ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य के विभिन्न कारागारों में सजा काट रहे बंदियों को उनके अच्छे आचरण एवं व्यवहार पर विशेष माफी की घोषणा की है, जिसके तहत विशेष माफी 7 दिन से लेकर 45 दिन तक दी गई है।
प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि सरकार द्वारा दी गई माफी से राज्य के विभिन्न कारागारों के 345 बंदी लाभान्वित होंगे, जिनमें से 2 बंदी सजा पूरी होने पर 26 जनवरी को तत्काल रिहा हो जाएंगे।