चंबा, 11 जनवरी। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले की बरौर पंचायत के बन्नू गांव में भूस्खलन के मलबे की चपेट में आकर एक मकान धराशायी हो गया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। यह घटना रविवार देर रात की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसर भूस्खलन की आवाज सुन कर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो घर में सो रहे परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला गया, मगर परिवार की एक महिला की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। वहीं, प्रशासन की ओर से मृतका के परिजनों को दस हजार रुपये की फौरी राहत दी गई है।
शिमलाः बर्फ में फिसली जीप, गहरी खाई में गिरी, बच्ची समेत 5 की मौत