मंडी/शिमला, 18 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मंडी स्थित पड्डल मैदान में 27 दिसंबर को राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारियों का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को इस रैली की सभी तैयारियां समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि इसे एक ऐतिहासिक अवसर के रूप में याद रखा जा सके। उन्होंने आयोजन के दौरान यातायात प्रबंधन के लिए प्रभावी कदम उठाने के भी निर्देश दिए ताकि आम लोगों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।
जय राम ठाकुर ने कहा कि इस अवसर पर आयोजित होने वाले ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह के लिए भी सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं।
इस अवसर पर सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, विधायक राकेश जम्वाल, विनोद कुमार एवं इंद्र सिंह गांधी, वूलफेड के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर, मुख्यमंत्री के ओएसडी महेंद्र धर्माणी, बाल कल्याण परिषद की महासचिव पायल वैद्य, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, उपायुक्त अरिंदम चौधरी और पुलिस अधीक्षक शालनी अग्निहोत्री भी उपस्थित थीं।
उपलब्धियों के साथ हिप्र पॉवर कार्पोरेशन ने मनाया 15वां स्थापना दिवस