मुख्यमंत्री ने पूछा, स्कूल में पहली से अंग्रेजी मीडियम शुरू हुआ या नहीं

25

काफिला रोक छात्रों से मिले सुक्खूू, फीडबैक भी ली

धर्मशाला, 21 जनवरी। हिमाचल प्रदेश कांगड़ा जिले के मटौर में जनसभा को संबोधित करने के बाद धर्मशाला सर्किट हाउस के लिए निकला मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का काफिला अचानक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगली से थोड़ा दूर रूक गया। मुख्यमंत्री अपनी कार से उतरे और छुट्टी के बाद घर जा रहे बच्चों से मिलने लगे और स्कूल के संबंध में फीडबैक ली।
मुख्यमंत्री ने बारहवीं में पढ़ने वाले अयान से स्कूल में मिल रही सुविधाओं, अध्यापकों की संख्या और छा़ों की संख्या के बारे में बातचीत की। मुख्यमंत्री ने छोटे बच्चों से पूछा, “स्कूल में पहली से अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई शुरू हुई या नहीं? अब पढ़ना अच्छा लग रहा है या नहीं।” बच्चों ने जवाब दिया ‘हां‘।
इसके बाद बच्चों ने बारी-बारी से सुक्खू के साथ फोटो खिंचवाईं। मुख्यमंत्री को रुका देखकर स्थानीय लोग भी एकत्र हो गए और उनके साथ फोटो खिंचवाई। उपस्थित सभी व्यक्ति मुख्यमंत्री की सादगी और उनके सरल व्यक्तित्व की तारीफ करने लगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अपने साथ खड़ा देखकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है और लोगों से मिलने के लिए वह काफिला रोककर वहीं उतर गए। इसके बाद मुख्यमंत्री का काफ़िला सर्किट हाउस की ओर बढ़ गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here