बर्फबारी के बीच 3 किमी पैदल चल कर पेयजल आपूर्ति को बहाल किया

47

केलांग, 29 दिसंबर। जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों ने बर्फबारी के बीच पैदल चलकर पेयजल आपूर्ति को बहाल किया। जिस वजह से 11 परिवारों को और जानवरों को पीने का पानी मिल सका।
लाहुल उपमंडल के भुजुंड गांव के ग्रामीणों ने आईपीएच विभाग से बर्फबारी की वजह से बाधित पेयजल आपूर्ति को जल्द से जल्द बहाल करने की मांग की थी। गांव में 11 परिवारों और जानवरों को पीने का पानी तक भी नहीं मिल पा रहा था। ग्रामीणों के अनुसार इस साल गांव में जल आपूर्ति के लिए नाले का पानी जोड़ा गया था जो बिल्कुल ही कामचलाऊ है। जल विभाग ने गर्मियों में इस पर कोई काम नहीं किया। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग जानता था कि सर्दियों में यहां पेयजल की दिक्कत हो सकती है। उनका कहना है कि पहली बर्फबारी में अगर यह हाल है तो आने वाले समय में इस गांव में कितनी मुश्किलें होगी इसका अंदाजा लगाना आसान है।

यहाँ क्लिक करें https://www.facebook.com/100008172161016/videos/pcb.3895393027409731/630746389517813

गांव वालों की शिकायत मिलने के बाद जल शक्ति विभाग के कर्मचारी बर्फबारी के बीच 3 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे और जल आपूर्ति को सुचारू किया।
जल आपूर्ति बहाल होने की एक वीडियो और तस्वीरों को लाहौल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने अपनी फेसबुक वॉल पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘बर्फबारी में 3 किमी पैदल चलते हुए जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों ने भुजुंड गांव के लिए बाधित पेयजल की आपूर्ति को बहाल किया जिसके लिए आप सब जवानों का दिल से आभार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here