यहां इस दिन रहेगी बिजली गुल

61

रिकांगपिओ, 3 दिसंबर। 22 के.वी न्यू सांगला फीडर और 22 के.वी एक्प्रेस फीडर को नवनिर्मित 66/22 के.वी उपकेंद्र शोंग से जोड़ने के कार्य के चलते 5 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक शोंग, चांसू, सांगला घाटी, रकच्छम व छितकुल में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
अधिशाषी अभियंता विद्युत टाशी नेगी ने विद्युत आपूर्ति की असुविधा के चलते जनसाधारण से सहयोग की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here