नाहन, 12 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नाहन में स्थित डॉ. वाईएस परमार कॉलेज में आज एबीवीपी और एसएफआई के कार्यकर्ताओं में खूनी झड़प हुई। इसमें दोनों छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं के घायल होने की सूचना है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉलेज में एसएफआई का एक वार्षिक सम्मेलन चल रहा था। इसके लिए आयोजन स्थल पर बैनर लगाए गए थे। एबीवीपी ने बैनर/पोस्टर लगाने का विरोध किया। जिसके बाद दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। एसएफआई का आरोप है कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने उनके बैनर फाड़ दिए। हालांकि बाद में मौके पर पुलिस टीम और कॉलेज प्रबंधन ने आयोजन स्थल से सभी बैनर हटा दिए।
कॉलेज के प्रिंसिपल दिनेश भारद्वाज ने बताया कि इस सम्मेलन के आयोजन के लिए कॉलेज प्रबंधन से अनुमति ली गई थी। उन्होंने कहा कि विवाद को लेकर दोनों पक्षों की बैठक बुलाई गई थी, मगर इससे पहले ही दोनों छात्र संगठन आपस में भिड़ गए। इसमें कुछ छात्र घायल भी हुए हैं। उन्हें तुरंत अस्पताल भिजवाया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण के बाद बैठक को रद्द किया गया और आयोजन स्थल से बैनर भी हटा दी गए हैं।
दृष्टिबाधित मतदाता ब्रेल साइनेज फीचर की सहायता से कर सकेंगे मतदान