भालू का खौफः बस का समय नहीं बदलने पर ग्रामीणों में रोष

76
  • उपप्रधान ने निगम प्रबंधन को दी चेतावनी, जल्द समय नहीं बदला तो करेंगे घेराव
  • उदयपुर से सलग्रां के लिए बस प्रस्थान समय शाम 4 और सलग्रां से उदयपुर के लिए सुबह 7.30 करने की मांग

उदयपुर (लाहौल-स्पीति), 14 नवंबर। सलग्रां के लिए बस रूट का समय नहीं बदलने से क्षेत्र के लोगों में निगम के खिलाफ जबरदस्त रोष है। सलग्रां पंचायत के उपप्रधान लाल चंद शर्मा ने कहा कि निगम प्रबंधन को पहले भी जनहित को ध्यान में रखते हुए समय सारिणी में फेरबदल के लिए इसकी मांग लिखित में दी थी। इसके बावजूद भी सलग्रां बस समय सारिणी में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि उदयपुर बस अड्डे से यह बस शाम 5 बजे सलग्रां के लिए निकलती है जो देर शाम उनके गांव पहुंचती है। इन दिनों उस क्षेत्र में भालू को भी घूमते देखा जा रहा है। यह क्षेत्र घाटी के दुर्गम क्षेत्र में आता है। सलग्रां पंचायत के थनवानी गांव के लोगों को फिर सलग्रां से तकरीबन दो किलोमीटर से अधिक पैदल भी चलना पड़ता है जिससे वे खौफ के साए में रहते हैं।
उन्होंने निगम प्रबंधन को साफ शब्दों में चेतावनी भी दी है कि सलग्रां पंचायत के गांव सलग्रां के लिए एक दो दिन में बस की समय सारिणी में बदलाव नहीं किया गया तो वह कार्यालय का घेराव करने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि उदयपुर बस अड्डे से सलग्रां के लिए बस प्रस्थान का समय शाम 5 बजे की जगह 4 बजे किया जाए। वही सलग्रां से उदयपुर के लिए सुबह 7 बजे का समय 7.30 बजे किया जाए, ताकि सलग्रां पंचायत की सवारियां अपने गंतव्य तक समय पर पहुंच सके। उन्होंने बताया कि इस समय सलग्रां बस की सवारियां देर शाम घर पहुंच रही हैं।
बता दे कि इस बस सेवा का लाभ सलग्रां पंचायत के गांव सलग्रां, धार, लेम्बर, थनवानी और कुरचेड़ गांव के लोगों को मिलता है। केलांग डिपो के अड्डा प्रभारी रतन ने बताया कि वह इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों से अनुमति के बाद आगामी करवाई करेंगे। इस मामले को लेकर विधायक अनुराधा राणा ने निगम प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए उस पर कार्यवाही अमल में लाई जाए।
(साभारः स्थानीय निवासी विजय ठाकुर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here