विक्रमादित्य ने मार्गों के लिए 21 करोड़ की स्वीकृत पर गडकरी का आभार जताया

88

शिमला, 17 अक्टूबर। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने चौलचौक-गोहर-पंडोह और मंडी-कमान्द-कटौला-बजौरा मार्गों के सुदृढ़ीकरण एवं रखरखाव के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 21.05 करोड़ रुपये की स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है।
विक्रमादित्य सिंह ने आज यहां बताया कि चौलचौक-गोहर-पंडोह के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा 9.16 करोड़ रुपये और मंडी-कमान्द-कटौला-बजौरा के लिए 11.89 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हाल ही के दिल्ली दौरे के दौरान उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर उन्हें इन राजमार्गों के सुदृढ़ीकरण एवं रखरखाव की आवश्यकताओं से अवगत करवाया था और इनके लिए पर्याप्त धनराशि की मांग उठाई थी।
विक्रमादित्य सिंह ने कम समयावधि के भीतर प्रदेशहित के दृष्टिगत इन राजमार्गों के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने के लिए नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि चौलचौक-पंडोह मार्ग के बरसात के दौरान लगातार अवरुद्ध होने के कारण मंडी-बजौरा मार्ग के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में केंद्र द्वारा धनराशि स्वीकृति करना स्थानीय लोगों और कुल्लू की ओर जाने वाले पर्यटकों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here