मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग में दाखिले के लिए 24 तक मांगे आवेदन

94

ऊना, 15 अक्तूबर। आईटीआई ऊना में सत्र 2024-25 के लिए एक वर्षीय मोटर ड्राइविंग एवं हेवी अर्थ मूविंग मशीनरी ऑपरेटर ट्रेनिंग में दाखिले लेने के लिए 24 अक्टूबर तक आवेदन मांगे गए हैं।
प्रधानाचार्य आईटीआई ऊना ने बताया कि अभ्यार्थी दाखिले के लिए निर्धारित प्रपत्र सामान्य श्रेणी के लिए 300 रुपये और आरक्षित वर्गों के लिए 200 रुपये भुगतान करके संबंधित संस्थान से किसी भी कार्य दिवस के दौरान प्राप्त किया जा सकता हैं।
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी को 26 अक्टूबर सुबह 10 बजे मूल प्रमाण पत्र सहित संस्थान में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। प्रशिक्षण की वार्षिक फीस 10,570 रुपये रहेगी। इसके लिए अभ्यर्थी की आयु 20 वर्ष निर्धारित की है और शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास एवं लाइट मोटर व्हीकल का लाइसेंस होना अनिवार्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here