‘हिमाचल के ग्रामीणों को सशक्त व आत्मनिर्भर बना रही है जाइका‘

85
  • पर्यटन स्थल काजा में खुला जाइका वानिकी परियोजना का आउटलेट
  • स्थानीय विधायक अनुराधा राणा ने किया उद्घाटन

काजा, 13 अक्टूबर। पर्यटन स्थल काजा में जाइका वानिकी परियोजना का मल्टी पर्पज सेल आउटलेट खुल गया है। वाइल्ड लाइफ स्पीति के तत्वावधान में लाहौल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने आज इसका उद्घाटन किया। उन्होंने आउटलेट में रखे उत्पादों का निरीक्षण भी किया।
अनुराधा राणा ने कहा कि जाइका वानिकी परियोजना प्रदेश के ग्रामीणों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि वन पारिस्थिति तंत्र प्रबंधन के साथ-साथ यह परियोजना लोगों की आजीविका सुधार के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है। अनुराधा राणा ने परियोजना के इस कार्य के लिए जमकर सराहना की।
गौरतलब है कि काजा जैसे पर्यटन क्षेत्र में देश-विदेश से सैलानी दस्तक देते हैं। ऐसे में इस आउटलेट में स्पीति के प्राकृतिक उत्पादों की बिक्री होगी। छरमा चाय, छरमा जूस, गर्म जुराबें, गलीचे, गर्म कंबल समेत कई अन्य उत्पादों की बिक्री होगी। इस अवसर पर वन मंडलाधिकारी वन्य प्राणी स्पीति मंदार उमेश जेवरे, सहायक अरण्यपाल चमन ठाकुर, विषय वस्तु विशेषज्ञ आशुतोष पाठक और एफटीयू कॉ-ऑर्डिनेटर मीनाक्षी बौद्ध भी मौजूद थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here