जेईई व नीट की निःशुल्क कोचिंग के लिए लिखित परीक्षा कल

121
file photo source: social media

केलांग, 24 सितंबर। हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले के सरकारी स्कूलों में विज्ञान संकाय में पढ़ने वाले 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र अब जेईई और नीट की निःशुल्क कोचिंग ले सकेंगे।
डाइट तान्दी के मीडिया समन्वयक के अनुसार निःशुल्क कोचिंग पाने के लिए छात्रों को लिखित परीक्षा देनी होगी। इसमें सफल होने के बाद उनको इन विषयों की ऑनलाइन निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी। इसके लिए कल बुधवार को जिले के चार खंडों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिले के छात्र इस परीक्षा में भाग ले सकेंगे। समग्र शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग की ओर से सभी विज्ञान संकाय के सरकारी स्कूलों में 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए ये परीक्षा सुबह 10 बजे से आरंभ होगी। परीक्षा दोपहर 1 बजे तक ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी। इसमें सफल हुए छात्रों को अवन्ति फेलोज संस्था द्वारा जेईई और नीट की निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here